सत्य पथिक वेब पोर्टल, सुकमा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित मिनपा क्षेत्र में पिछले तीन दिन से गश्त कर रहे कोबरा 206 बटालियन के हेड कांस्टेबल ने शुक्रवार सुबह अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है, जहां से गृहग्राम रवाना किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जिले के चिंतागुफा में पदस्थ कोबरा 206 के हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) हरजीत सिंह नक्सल आपरेशन के लिए 12 जनवरी को वहां से करीब सात किमी दूर मिनपा के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे कोयमेटा पहाड़ी के पास हेड कांस्टेबल हरजीत सिंह ने अचानक अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से जवान हरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर बुर्कापाल लाया गया, जहां से हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है। रायपुर से जवान का शव पंजाब के लुधियाना जिले केे थाना देरहान मेेंं उसके गृहग्राम घुुुघराना भेजा जाएगा। खुदकुशी की वजह अज्ञात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!