त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की स्थिति भी अब साफ हो गई है। सभी 15 विकास खंडों में 108 नए मतदेय स्थलों को मिलाकर अब कुल 3879 मतदेय स्थल हो गए हैं, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 35 बढ़ने के बाद 1622 हो गई है। एडीएम (प्रशासन) वीके सिंह ने बताया कि 800 से अधिक मतदाता होने पर नए मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 22 जनवरी को मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 2345948 हो गई है। इसमें 240463 नए मतदाता हैं। एक मतदेय स्थल पर 800 से अधिक मतदाता होने पर नया मतदेय स्थल बनाया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक 106 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं, इसी आधार पर 35 नए मतदान केंद्र बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!