उत्तरप्रदेश के मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन के दौरान मेरठ के सीओ कोतवाली बाल-बाल बच गए। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार का पुतला फूंकने के दौरान आग से सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया की वर्दी झुलस गई और आग लगते-लगते बच गई। इस दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच खींचतान भी हुई। जिसमें सीओ की वर्दी के कई की बैच भी गिर गए।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दी और हंगामा कर रहे सपा नेता अतुल प्रधान और जिलाध्यक्ष समेत एक दर्जन से ज्यादा सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सपाइयों की किसान यात्रा पर विराम लगा दिया।
सीओ के कंधे पर जलता हुआ पुतला गिरा
सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन को समर्थन दे दिया। जिसके बाद प्रदेश भर में सपा नेताओं की घेराबंदी पुलिस में कर दी है। मेरठ में भी सपा नेताओं की घेराबंदी की गई। लेकिन उसी के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने उग्र प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार का पुतला भी फूंका गया ।इसी दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। झड़प के दौरान सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के कंधे पर जलते हुए पुतले का डंडा गिर गया ।जिससे उनकी वर्दी झुलस गई और बैच भी सड़क पर गिर गए।

एक दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ता नज़रबन्द
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता अतुल प्रधान सहित एक दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मवाना रोड कसेरू बक्सर स्थित अंबेडकर धर्मशाला में नजरबंद कर दिया गया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें