फतेहगंज पश्चिमी-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: नेशनल हाइवे पर थानपुर गांव के पास सोमवार आधी रात के बाद भैंसों से भरा ट्रक अचानक टायर फटने से खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक में भरी भैंसों की 73 पड़िया में से 11 मर गईं और 12 गंभीर जख्मी हो गईं। सूचना पर पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन को रात में ही बुलाकर ट्रक को सीधा कराया और ट्रक के केबिन में फंसे चोटिल चालक को भी बाहर निकाला।

ट्रक UP21BN- 7533 मेरठ से भैंस की 73 पड़ियों को भरकर आजमगढ़ जा रहा था। सोम-मंगलवार की रात करीब दो बजे नेशनल हाइवे पर गांव थानपुर के पास ट्रक का अगला टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार और दारोगा संजय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँच गए।

पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा कराया और रात में ही केबिन में फंसे चोटिल चालक इस्तकार और जानवरों को बाहर निकलवाया। 11 पड़ियों की मौत हो चुकी थी जबकि 12 घायल हालत में थीं। मंगलवार सुबह चोटिल चालक मरहम-पट्टी करवाने के बाद पड़ियां दूसरे ट्रक में भरकर आजमगढ़ चला गया। पुलिस ने मृत पड़ियों को जमीन में दफनवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!