बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली के डॉ. रविप्रकाश शर्मा समेत पूरे उत्तर प्रदेश से चयनित कुल 12 पीपीटी द्वारा शिक्षा विभाग भारत सरकार के निर्देशन में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आईसीटी प्रस्तुतीकरण दिया गया है। डॉ. रवि प्रकाश जिला विज्ञान समन्वयक और विष्णु इंटर कॉलेज बरेली के प्रवक्ता हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि उनके अलावा प्रदेश भर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अन्य पीपीटी जीजीआईसी प्रयागराज से मधु यादव, एमडी जैन कॉलेज मुरादाबाद से डॉ. निखिल जैन, एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर से विकास कुमार भी भारत सरकार के इस विशिष्ट अभियान के लिए चुने गए हैं। इन चारों ने राष्ट्रीय स्तर पर आईसीटी ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रस्तुतीकरण दिया। प्राथमिक शिक्षा विभाग के आठ पीपीटी ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि हम सब बारह शिक्षकों ने ने ऑनलाइन शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन ज़ूम एप पर प्रस्तुतीकरण दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार. मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर डॉ. शर्मा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!