आम रास्तों, गलियों में बह रहा गंदा पानी, मीरगंज संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी

मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: शेरगढ़ विकास क्षेत्र के गांव दुनका में सभी 16 तालाबों पर कब्जे कर दबंगों ने उन्हें पाट दिया है और पक्के मकान भी बना लिए हैं।

मंगलवार को दुनका के राजवीर पुत्र विकट सिंह ने मीरगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गांव की सावित्री देवी द्वारा 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने पर राजस्व विभाग की टीम ने सिर्फ चार तालाबों की पैमाइश कर दर्जनों अवैध कब्जे चिह्नित भी किए थे लेकिन तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपने की बात कहने के बावजूद एक भी अवैध कब्जा हटवाया नहीं गया है।

सभी तालाबों पर अवैध कब्जों की वजह से गांव का गंदा पानी रास्तों पर कीचड़ और गंदगी की भरमार है और पैदल आना-जाना तक दूभर हो गया है। अवैध कब्जेदारों द्वारा राजस्व टीम से अभद्रता के मामले में भी शाही थाने में एफआईआर हो चुकने के बावजूद कड़ी-प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है जिससे अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद हैं और कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

सभी तालाबों की पैमाइश कराकर अवैध कब्जे पुलिस की मदद से ध्वस्त कराने की पुरजोर मांग करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!