सत्य पथिक वेबपोर्टल (एजेंसियां)/चेन्नई/politics in Tamilnadu: तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अंतरिम महासचिव इदापद्दी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बेटों सहित 18 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

ओ पनीरसेल्वम (O Pannerselvam) ने इस कार्यवाही को तानाशाही बताया है। पनीरसेल्वम ने कहा कि पूरे राज्य में थेनी ही इकलौती लोकसभा सीट थी जहां से वर्ष 2019 में उनके बेटे ओपी रवींद्रनाथ ने एआईएडीएमके को जीत दिलाई थी। ओपीएस के दूसरे बेटे वीपी जयप्रदीप भी लोकसभा सदस्य हैं। जिन लोगों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छीनी गई है, वे सभी पनीरसेल्वम समर्थक बताए जा रहे हैं। पार्टी से बर्खास्त किए गए अन्य दिग्गज नेताओं में पूर्व मंत्री नटराजन, कोलाथुर कृष्णमूर्ति और मरुधु अलगराज शामिल हैं।
कल पार्टी विधायकों की बैठक लेंगे पलानीस्वामी
पलानीस्वामी 17 जुलाई शनिवार को पार्टी विधायकों के साथ चेन्नई के ग्रीनवेज रोड स्थित अपने आवास पर बैठक करेंगे।