सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली (एजेंसियां)/Sansad Diary: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को संसद में बताया कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नकली बीजों की बिक्री की सूचना मिली है।

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि खराब गुणवत्ता वाले या नकली बीजों की बोआई से आंध्र प्रदेश के किसानों को 2018-2022 के दौरान 2.08 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मंत्री ने कहा कि 2015-2022 के दौरान तेलंगाना में 1.17 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 21,724 टन, कर्नाटक में 10,343 टन, महाराष्ट्र में 7,095 टन और गुजरात में 252 टन नकली बीज जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि इस अवधि में तेलंगाना में नकली बीजों के कारोबार से जुड़े 978, महाराष्ट्र में 223, गुजरात में 38 और आंध्र प्रदेश में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
4.32 लाख निष्क्रिय कंपनियां रिकार्ड से हटाईं
सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि परिचालन बंद कर चुकीं 4.32 लाख कंपनियों को आधिकारिक रिकार्ड से हटा दिया गया है। 49,921 कंपनियों को पिछले वित्त वर्ष में रिकार्ड से हटाया गया था। कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कंपनी अधिनियम की धारा 248 के तहत गैर-परिचालन कंपनियों की पहचान करने और उन्हें रिकार्ड से हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है।
PSB में घटे वित्तीय धोखाधड़ी के मामले
वित्त राज्यमंत्री भागवत किशन कराड ने राज्यसभा में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में वित्तीय धोखाधड़ी में कमी आई है। 2017-18 में पीएसबी में 28,884 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई थी जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में घटकर 3,204 करोड़ रुपये रह गई। मंत्री ने बताया कि 2020-21 में PSB में वित्तीय धोखाधड़ी के 7,306 करोड़ रुपये के 4,680 मामले सामने आए थे।
ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया वर्ष 2022 में ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले मजबूत हुआ है। हालांकि डालर के मुकाबले इसमें गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि रुपये की कमजोरी के पीछे रूस-यूक्रेन संघर्ष, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और वैश्विक वित्तीय स्थितियां हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाली जीएसटी दरें जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के आधार पर तय होती हैं।