आंतरिक विकास परिषद की सराहनीय पहल, कानूनगोयान मोहल्ले में जुटे बहुत से लोग
सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Social Work: स्वयंसेवी संस्था आंतरिक विकास परिषद की ओर से बबिता रेक्रिवाल और रोहित रेक्रिवाल द्वारा कानून गोयान मोहल्ले में समाजहित के अपने कार्यक्रमों की श्रंखला में मोतियाबिंद आपरेशन एवं आंखों की निःशुल्क जांच के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. अमित राठौर (गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल) ने अपनी टीम के साथ इस कैम्प में लोगों की आखों की निःशुल्क जांच की एवं नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिये पंजीकरण किया।

कैम्प का उद्घाटन उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना द्वारा किया गया। कैम्प में 273 लोगों ने अपनी आंखों की नि:शुल्क जांच करायी एवं 19 लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया। गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर अमित राठौर व उनकी टीम द्वारा लोगों की आंखों की निशुल्क जांच के साथ-साथ दवाइयां भी मुफ्त प्रदान की गईं।

संस्था द्वारा मुख्य अतिथि उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह एवं डॉ: अमित राठौर और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजक बबिता रेक्रिवाल व रोहित रेक्रिवाल ने कैम्प में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी, पुत्तन सक्सेना, जूही गुप्ता, अनुज शर्मा, अंकुर सक्सेना, अशोक शर्मा ‘लोटा’, राजीव शर्मा, कुलदीप शर्मा, वेदपाल गंगवार, राम भोले, तेजपाल आदि उपस्थित रहे।