कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट शेयर की है, जिसके मुताबिक देश में नवंबर में 35 लाख लोगों की नौकरी चली गई। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, “युवा पर बेरोजगारी की मार, जनता पर महंगाई का अत्याचार, किसान पर ‘मित्रों’ वाले कानूनों का वार, यही है मोदी सरकार।”

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी सीएमआईई ने नवंबर,2020 में नौकरियों को लेकर जो रिपोर्ट दी है। वो अच्छी नहीं है। इसमें कहा गया है कि अक्टूबर में 50 हजार लोगों नौकरियां गईं थी लेकिन नवंबर में यह संख्या कम होने की बजाय कई गुना बढ़ गई। नवंबर में 35 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। नवंबर 2020 में देश में कुल 39.36 करोड़ नौकरियां थीं, जो कि मार्च 2020 तिमाही के मुकाबले एक करोड़ कम हैं। सर्वे कहता है कि दिसंबर के पहले तीन हफ्तों में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने नौकरियों की तलाश की है।
युवा पर बेरोज़गारी की मार,
जनता पर महंगाई का अत्याचार,
किसान पर ‘मित्रों’ वाले क़ानूनों का वार,
यही है मोदी सरकार। pic.twitter.com/WbmI30Ru0B— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 29, 2020