कड़ी पूछताछ में चोरों ने कबूला-नंबर प्लेट बदलकर कबाड़े में कटवा देते थे

मीरगंज, बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज.नेटवर्क: शाही थाना पुलिस ने चोरी की 2 इको कारों समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कड़ी पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि वे कारें चुराकर नंबर प्लेट बदल देते थे और इन्हें कबाड़े में कटवाकर रुपये आपस में बांट लेते थे।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन और सीओ रामानंद राय के मार्गदर्शन में शाही थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात धौंरा रोड के तुरसा पट्टी मोड़ पर चेकिंग के दौरान दोनों कारों और तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। एक ईको कार पर यूपी37-3413 और दूसरी पर यूपी37बी-2448 नंबर पड़ा था। शक होने पर ई-चालान पर एक कार का असली नंबर डीएल-सीके-9579 डालकर देखा तो वह अशोक नगर, तिलक नगर नई दिल्ली के राकेश कुमार की निकली।

फोन पर राकेश ने पुलिस को कुछ दिन पहले अशोक नगर दिल्ली से उनकी कार च़ोरी होने और हरीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा चुकने की जानकारी दी। कार चोरों की पहचान विवेक कुमार जमुनिया जागीर थाना शेरगढ़, आसिफ जादौंपुर थाना भोजीपुरा और अकील अहमद मोहल्ला शाहगढ़ कस्बा व थाना बहेड़ी के रूप में हुई। तीनों के पास से 2 पाना, एक पेंचकस, रिंच वाली चावी, गुच्छे में 9 चावियां भी बरामद हुईं।

तीनों कार चोरों के विरुद्ध आईपीसी की दफा 379 और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर रिमांड पर लेने के लिए कड़ी सुरक्षा में बरेली ले जाकर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में शाही थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, एसआई ब्रह्मपाल सिंह और सिपाही देवेंद्र सिंह, मो. जावेद, मनीष नागर, अंशुमान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!