मीरगंज-बरेली/corona/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: गुरूवार को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 2 चिकित्सीय टीमों ने 9 गांवों में 308 लोगों की कोविड 19 जाँचें कीं और टीकाकरण भी कराया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को अम्बरपुर लभेड़ा, मोहम्मदगंज, कुतुबपुर, ठिरिया बुज़ुर्ग, करौरा, गहवरा, करमपुर, पहुँचा बुज़ुर्ग व भगवतीपुर में दो टीमों ने कोविड 19 की जाँचे कीं । नोडल अधिकारी डॉ. साहब सिंह ने बताया कि आज कुल 293 एंटीजन और 59 आरटी-पीसीआर सैंपल लिए गए। इनमें 5 व्यक्तियों की एंटीजेन किट रिपोर्ट तथा 1 व्यक्ति की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज सीएचसी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 150 व्यक्तियों को एवं 45 वर्ष से ऊपर के 50 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया गया।