दीपावली की रात जब पूरा देश खुशियां मना रहा था उसी वक्त उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार किया जा रहा था। कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में दिवाली (Diwali) की रात 6 वर्षीय बच्ची की नृशंस हत्या (Murder) कर दी गई। बच्ची का शव झाड़ियों में नग्न अवस्था में सोमवार सुबह मिला। उसके फेफड़े और कई अंदरूनी अंग गायब थे। बच्ची परिजनों का आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है। हत्या के बाद से से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

दोनों फेफड़े गायब
घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी दीपावली की शाम पठाखे लेने निकली थी, लेकिन काफी देर बाद भी घर न आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो काली मंदिर के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, बच्ची के दोनों फेफड़े भी हत्यारा निकालकर ले गया। यह खौफनाक वारदात शनिवार को दिवाली के दिन हुई।
भिखारी समझकर अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो निकला उनका बैचमेट , पढ़े आगे क्या हुआ
पुलिस जता रही जानवर के हमले की आशंका
हालांकि पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
उधर ग्रामीणों ने पुलिस उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें वह किसी जानवर के हमले की बात कह रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तंत्र-मन्त्र के चक्कर में बच्ची की हत्या हुई है। बच्ची के शरीर के अंदर के कई अंग गायब हैं। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें