ऑस्ट्रिया (Austria) के वियना में 6 जगह हुए आतंकी हमले (vienna terror attack) में 7 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि पुलिस ने अभी तक 2 लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है। वियना शहर में हुई गोलीबारी (Vienna shootings) में आतंकी संगठन आईएस (IS) का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. ऑस्ट्रियाई गृह मंत्री कार्ल नेहमर (Austrian Interior Minister Karl Nehammer) ने इस बाबत बयान दिया है.

दरअसल वियना में कुछ हथियारबंद बंदूकधारियों ने छह सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की है जिसमें पुलिस के अनुसार कम-से-कम दो लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक ‘आतंकवादी हमला’ बताया है और कहा है कि एक हमलावर मारा गया है।
भारत में भी फिर लगेगा लाॅकडाउन! कोरोना की दूसरी लहर से दुनियाभर में दहशत via
NEW: Public transport halted in #Vienna amidst multiple terror attacks. Security forces take over crucial public transport locations as terrorists are believed to have moved to the outer districts from the inner districts. (Delayed visuals) pic.twitter.com/ksQ6bbcIGb
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 2, 2020
इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जो साल 2008 में हुए मुंबई हमले की याद दिलाता है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने बताया है कि अभी एक और हमलावर की तलाश की जा रही है। गोलीबारी वियना के सेंट्रल सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) के पास हुई। वीडियो में नज़र आ रहा है कि मुंबई की ही तरह आतंकी वियना में भी पब्लिक प्लेसेज को निशाना बनाकर हर सामने आने वाले शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे।
This visual of #Vienna attack reminds you of #26/11 #MumbaiAttack where #AjmalKasab moved openly and fearlessly killing innocent people on the streets of #Mumbai. #CrushTerrorism#CrushsupportersofTerrrorism. pic.twitter.com/zd2GjxuZCs
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 3, 2020
इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और 15 घायल जख्मी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं। यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी।
https://twitter.com/baruchb11/status/1323358176448860162?s=19
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें