असम के पूर्व सीएम (former CM of Assam) 86 वर्षीय तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) के कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया हुआ है। गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि कल उनकी तबियत बिगड़ गई थी। आज रविवार को उनकी एजीबी परीक्षण थोड़ा बहतर है।

दो नंवबर को हुए थे भर्ती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई (Congress leader Tarun Gogoi) (86) को बेचैनी की शिकायत के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में दो नवम्बर को भर्ती कराया गया था।
गोगोई ( Gogoi) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे सरमा ने कहा, सांस लेने में दिक्कत के कारण उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने एक इंट्यूबेशन वेंटिलेटर शुरू किया, जो मशीन वेंटिलेशन है. ”उन्होंने कहा कि गोगोई ‘‘पूरी तरह से बेसुध हैं” और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. डॉक्टर डायलिसिस का भी प्रयास करेंगे. हालांकि, अगले दो-चार दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं।”
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
AIIMS के विशेषज्ञों के हैं संपर्क में
सरमा ने कहा कि दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों के साथ जीएमसीएच के डॉक्टर लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने गोगोई को इस हालत में राज्य के बाहर ले जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। गोगोई 25 अगस्त को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाये गये थे और अगले दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
कल शाम असम के पूर्व सीएम (former CM of Assam) तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) की तबीयत बिगड़ी, इसलिए हमने उन्हें इंटुब्यूट किया, कल उनकी हालत गंभीर थी। उनका एजीबी (धमनी रक्त गैस) परीक्षण और पैरामीटर आज थोड़ा बेहतर है: अभिजीत शर्मा, अधीक्षक, गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
Last evening former Assam CM Tarun Gogoi's health deteriorated so we intubated him, he was critical yesterday. His AGB (arterial blood gas) test & parameters are slightly better today: Abhijeet Sharma, Superintendent, Gauhati Medical College & Hospital pic.twitter.com/cHxl8nPgZ3
— ANI (@ANI) November 22, 2020
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें