उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भैयादूज पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक की जान चली गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दंपति घायल हो गया।

घटना मेरठ के मवाना रोड स्तिथ सैनी पुल के पास की है। भैयादूज की शाम दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत मैं एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक युवक गंगानगर थाना के कसेरू बक्सर निवासी 24 वर्षीय दीपक है।
रिश्तेदारी से लौट रहा था
पुलिस के अनुसार दीपक मवाना क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। देर शाम बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मवाना रोड स्थित सैनी पुल के पास पहुंचा तभी मेरठ की तरफ से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दीपक समेत दूसरी बाइक पर सवार दंपत्ति को गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने आननफानन मैं घायलों को सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया।जहां देर रात दीपक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
मजदूर था युवक

पुलिस ने मृतक दीपक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने हेलमेट हाथ में टांगा हुआ था। वहीं मृतक दीपक मजदूरी करता था। उधर दूसरी बाइक पर सवार दंपत्ति किला परीक्षित गढ़ क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सोनू व उसकी पत्नी गीता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें