उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात भावनपुर थाना (bhavanpur thana) क्षेत्र की एक कॉलोनी में घरेलू विवाद में भाई ने बहन के सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी और खुद पुलिस को सूचना देकर हत्या की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मेरठ जिले के गंगानगर क्षेत्र (ganga nagar area) की है। गांव रजपुरा के नजदीक कैलाश वाटिका (kailash vatika) है यह क्षेत्र भावनपुर थाना अंतर्गत है। सोमवार रात कॉलोनी में एक भाई ने घरेलू विवाद में 25 वर्षीय बहन पारुल के सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घटना के बाद हत्या आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना देकर हत्या की बात कबूली। घटना से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भावनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।

बहन ने कुत्ते के लिए खाना बनाने से कर दिया था इनकार, मैंने तमंचे से दो गोली मार दी

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आरोपी आशीष ने घर के आसपास में करीब 20 कुत्ते पाले हुए है। वह रोजाना सुबह शाम कुत्तों को खाना खिलाता था। जिसके लिए वह घर मे खाना बनवाता था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह आरोपी ने 25 वर्षीय बहन पारुल से कुत्ते के लिए खाना बनाने की बात कही। जिस पर उसने इंकार कर दिया था, लोगों की माने तो शाम के समय मां और पारुल सोमवार बाजार से सब्जी लेकर आईं। आते ही आशीष ने पारुल से कुत्तों के लिए रोटियां बनाने को कहा। इस बात पर फिर से विवाद हो गया। बतौर आरोपी आशीष 315 के तमंचे से पारुल के सिर में दो गोली मार दी।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी

मामूली घरेलू विवाद में बहन की गोली मारकर हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, थाना पुलिस पूरे मामले में परिजनों से पूछताछ करने में लगी है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!