बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: केंद्रीय कारागार बरेली की ऊंची दीवार फांदकर एक सजायाफ्ता कैदी रविवार-सोमवार की रात में फरार हो गया। कैदी के सेंट्रल जेल से फरार होने की खबर से जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस की कई टीमें फरार कैदी की धरपकड़ के लिए लगाई गई हैं लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसएसपी के निर्देश पर सजायाफ्ता कैदी नरपाल उर्फ सोनू की सेंट्रल जेल से फरार होने का मुकदमा इज्जतनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सजायाफ्ता कैदी नरपाल उर्फ सोनू 2012 से सेंट्रल जेल बरेली में बंद था और इज़्ज़तनगर थाने में दर्ज कराए गए. एक मुकदमे में कोर्ट के आदेश पर सजा काट रहा था। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। एसएसपी रोहित सजवाण ने कैदी नरपाल उर्फ सोनू के सेंट्रल जेल से फरार हो जाने की पुष्टि की है।