कहासुनी के बाद घर में घुस आए गुस्साए दबंग, लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दिया वारदात को अंजाम

मीरगंज,बरेली-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थाना मीरगंज के गांव दिवना में दलित चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।

बताया जा रहा है कि दिवना निवासी दलित रामभरोसे पुत्र लटूरी प्रसाद (52) नजदीकी गांव खुर्द में चौकीदार है। बुधवार सुबह रामभरोसे की बगल के गांव के दारू के नशे में धुत बब्लू सिंह और उसके साथियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी से गुस्साए ये लोग चौकीदार रामभरोसे के घर में घुस गए और उसे लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।

परिवार में उस वक्त केवल महिलाएं थीं। लिहाजादबंगई का खुलकर विरोध नहीं कर पाईं और घर में ही घायल रामभरोसे की मरहम पट्टी करती रहीं लेकिन शाम ढलते-ढलते गंभीर घायल रामप्रसाद की हालत बिगड़ने लगी और देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार के सदस्यों की सूचना पर पुलिस रामभरोसे को अस्पताल ले गई जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


रात में ही पहुंच गए सीओ, थाना प्रभारी

सूचना मिलने पर सीओ रामानंद राय, एसओ दयाशंकर और हलका प्रभारी एसआई राजदीप अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात में ही गांव पहुंच गए।

मृतक की पत्नी ने दी हत्या की तहरीर, मुकदमा दर्ज


मृतक की पत्नी कमला देवी ने गांव के बबलू सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के विरुद्ध हत्याका मुकदमा दर्ज भी कर लिया है। सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजू भारती भी थाने पहुंच गए।

वारदात से इलाके में आक्रोश

घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता राजू भारती ने बताया कि घर में घुसकर चौकीदार की लाठी से बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों को इंसाफ मिलना ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!