देवरानी को बुरी नीयत से खींचने की कोशिश, देवर को पीटकर दांत तोड़ा
मीरगंज, बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:
बाइक से टक्कर मारकर घायल करने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला, उसके पति और बचाने आए देवर-देवरानी को खूब पीटा। देवर का दांत तोड़ डाला और देवरानी को बुरी नीयत से खींचने की भी कोशिश की। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मिमले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा की रामा पत्नी भीमसेन ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह अपने गांव में बच्चों को घुमाने के लिए खेत पर जा रही थी। इसी दौरान कुँवर सेन पुत्र भागीरथ व बनवारी पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम जाम थाना मीरगंज ने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसे टक्कर मार दीत्रजिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
विरोध करने पर महिला और उसके पति के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में ग्रामीण ई रिक्शा से दोनों को लेकर थाने पहुंचे। मामला नथपुरा में गोल बगिया के पास का है। मारपीट में पीड़िता के सिर व हाथ पैर में खुली व गुम चोटें आई हैं। परिवार की ही कुसुम पत्नी वीरेंद्र सिंह और लक्ष्मण प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद दुर्गा पुत्री लाला प्रसाद इसका विरोध किया तो गांव जाम के रहने वाले दबंग समरपाल पुत्र नरेश सिंह ,राजवीर पुत्र हीरा सिंह, धर्मवीर पुत्र नारायण सिंह ,विनोद सिंह निवासी ग्राम जाम ने एकराय होकर गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट की। कुसुम को गलत तरीके से हाथ पकड़कर खेत की तरफ ले जाने लगे। लक्ष्मण प्रसाद का दांत भी तोड़ दिया। महिला ने बताया कि अगर गांव के लोग नहीं बचाते तो वह लोग जान से मार देते।पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके परिवार के लोगों के साथ दबंगों ने मारपीट की मारपीट का विरोध करने पर वह उसे गलत नियत से खेत की तरफ खींच कर ले जाने लगे ग्रामीणों के आने पर उसे छोड़ कर भाग गए