सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Health Camp: राया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पैगानगरी चौराहा, मीरगंज की ओर से ग्राम सिंधौली में विशाल स्वास्थ्य मेला लगाया गया।

मेले में लगभग 300 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बहुत से मरीजों के खून की जांच भी की गई और मुफ्त दवाइयां बांठी गईं। स्वास्थ्य मेले में इलाके के सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। वितरण का कार्य किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया।

डीजीओ डॉक्टर सुमैया इरम, डाॅ. अरुण कुमार सिंह, डॉ रवि वार्ष्णेय और डाॅ. राहुल कुमार कश्यप ने मरीजों का फ्री चेकअप और उपचार किया। स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने में ग्राम प्रधान सुनीता कश्यप और उनके पति मुकेश कश्यप का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। राया हॉस्पिटल के संचालक डाॅ. रोहित कुमार कश्यप ने स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।