शिवपुरी जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने शिकायत लेकर पहुंची एक छात्रा को अपनी कुर्सी ही सौंप दी। इतना ही नहीं छात्रा द्वारा दिए आदेशों पर कार्रवाई भी करवाई।

मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है। यहां कार्यालय में जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक आईटीआई की जाह्नवी नाम की छात्रा शिकायत लेकर आई। डीएम ने छात्रा की शिकायत सुनी, इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा को अपनी कुर्सी पर ही बैठा दिया। कुर्सी पर बैठने के बाद वह सुनवाई करने लगी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जाह्नवी एक आईटीआई संस्थान की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक वह संस्थान में परीक्षा देने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की शिकायत लेकर पहुंची थी। कलेक्टर ने सुनवाई कर इस मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान ही डीएम अक्षय कुमार सिंह ने शिकायत करने आई जाह्नवी को अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया। इतना ही नहीं डीएम ने छात्रा द्वारा सुने गए मामलों में कार्रवाई भी करवाई।
शिवपुरी डीएम के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर किया पोस्ट
इस पूरे मामले को डीएम ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि जाह्नवी बहुत खुश महसूस कर रही थीं। बताया कि सुनवाई के दौरान ही मेरे मन में यह विचार आया है कि बच्ची को यह मौका दिया जाए। कम उम्र में ही जिम्मेदारियों का एहसास कराना जरूरी होता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें