शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति छह प्रेग्नेंट (six pregnant) महिलाओं के साथ पहुंच गया और उसने दावा कि वह गर्भ में पल रहे सभी बच्चों का पिता है। प्रीटी माइक नाम के व्यक्ति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

प्रीटी माइक (Pretee mike) नाइजीरिया का रहने वाला है और प्लेबॉय (playboy) के रूप में फेमस है. इससे पहले भी कई बार वह चर्चा में रह चुका है। 2017 में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के लिए उसे गिरफ्तार भी किया गया था।
दूल्हा-दुल्हन से ज़्यादा चर्चाओं में रहे माइक
प्रीटी माइक (Pretee mike) अपने एक्टर दोस्त विलियम्स उचेम्बा की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं (six pregnant womens) के साथ पहुंचा था। इसकी वजह से दूल्हे-दुल्हन से अधिक चर्चा माइक की हुई। सोशल मीडिया पर प्रीटी माइक ने लिखा है कि वह अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा है और यह कोई एक्टिंग ट्रिक नहीं है। इंस्टाग्राम (instagram) पर कई लोगों ने लिखा है कि उसने दूल्हा-दुल्हन का मजा खराब कर दिया क्योंकि हर कोई इनकी ही चर्चा करने लगा है।
इंस्टाग्राम पर माइक के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स
प्लेबॉय (playboy) के रूप में फेमस यह शख्स अक्सर ही अपने ग्लैमरस लाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इंस्टाग्राम पर प्रीटी माइक के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
[सोर्स‚ आज तक]
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें