वर्तमान समय में कोई भी क्षेत्र हो, लड़कियां लड़कों से आगे ही नज़र आती हैं। परन्तु उसके बाद भी कुछ लोग आज भी बेटे की ज़्यादा चाह रखते हैं। मां की कोख से जन्म लेने वाला नवजात चाहे बेटी हो या बेटा सभी प्यारे होते हैं। परंतु समाज में आज भी ऐसे कुछ लोग है जो इसमें अंतर समझते है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारामती (Baramati) से सामने आया है। यहां बेटे की चाह में तीसरी बार भी बेटी पैदा हो गई तो जन्म देने वाली मां ने ही उसे पानी मे डुबाकर मार डाला।

यह पूरा मामला बारामती का है, लोगों ने महिला पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को इस लिए पानी मे डुबाकर मार डाला क्योकि वह बेटा चाहती थी।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
आरोपी मां बोली मुझे उम्मीद थी कि बेटा पैदा होगा
बारामती पुलिस (baramati police) को दिए बयान में महिला ने बताया कि वह तंग आ गई थी कि यह उसकी तीसरी बच्ची है। वह उम्मीद कर रही थी कि इस बार उसको एक बेटा पैदा होगा। परंतु फिर भी तीसरी बार बच्ची पैदा हो गई। बच्ची के होने से उसे गुस्सा आया और उसने उसे मार दिया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 2 महीने से आरोपी महिला अपने मायके में रह रही थी। उधर पत्नी द्वारा किए गए इस अपराध को सुनकर उसका पति हैरान है। पति के मुताबिक बेटी पैदा होने से वह खुश था
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
फिलहाल बारामती टाउन (baramati town) की ग्रामीण पुलिस ने महिला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें