सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/New Bhojpuri Song: भोजपुरी गीत-संगीत के प्रेमियों के लिए good news है। wave भोजपुरी Youtube चैनल पर लोकधुन टेली मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हल्के-फुल्के मनोरंजन से भरपूर एक भोजपुरी गाने Bhojpuri Song की अलबम रिलीज हुई है।

गाने के बोल हैं-“जवानी के चिलम बार लो, पिये के आदत डाल लो।” Song में मुख्य गायक कलाकार हैं स्टाइलिश भोजपुरी स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा और अंजलि भारती।
इसे अपने यादगार अभिनय से सजाया है स्टाइलिश भोजपुरी स्टॉर प्रत्यूष मिश्रा और सारिका सक्सेना (Sarika saxena) ने। संगीत निर्देशक हैं विजय गुड्डू। प्रोड्यूसर हैं स्मिता पाण्डेय और लेखक-निर्देशक (जय प्रकाश मिश्रा ) हैं। गीत के बोल लिखे हैं फणींद्र राव ने। इस गाने को यूट्यूब चैनल wave पर देखा और सुना जा सकता है।