उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में एक अजीब मामला पुलिस के समक्ष पहुंचा है। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि पति उससे डांस करने और जींस पहनने की मांग करता है इनकार करने पर यातनाएं देता है। इतना ही नहीं, वह बच्चों को ठंडे पानी में खड़ा कर देता है। महिला ने पति पर आरोप लगाए हैं कि उसे दोस्तों के बीच परोसने की कोशिश की गई। महिला ने इस सब से परेशान होकर तलाक की मांग की है।

मामला मेरठ (Meerut) जिले का है। न्यू इस्लामनगर निवासी महिला से जुड़ा है। परिजन बताते हैं कि बेटी का निकाह आठ साल पहले हापुड़ जिले के पिलखुवा निवासी युवक से हुआ था। वह दिल्ली में नौकरी करता है। आरोप है कि कुछ माह से वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। इस मामले में कई बार पंचायत भी हुईं। फिलहाल उनकी बेटी मायके में रह रही है।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति आए दिन उसे परेशान करता है। वह उसे डांस करके दिखाने की बात कहा है। वहीं, उससे जींस पहनने को कहा है। इंकार करने पर मारपीट करता है। इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को ठंडे पानी में खड़ा कर देता है। परेशान होकर पत्नी ने पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी और अपने मायके आकर रहने लगी। दोनों का कोर्ट में मामला चल ही रहा था कि मंगलवार को सनकी पति पत्नी के मायके आ धमका और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की । इस दौरान परिवार के सदस्यों ने युवक को बचाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इस मामले में कोतवाली क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने तमाम आरोप उसके पति पर लगाए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें