उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut district) में पौड़ी हाईवे (Pauri Highway) पर सोमवार को सड़क हादसे (road accident) में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Gaurav file photo)
छात्र गौरव का फ़ाइल फ़ोटो।

घटना मेरठ जिले (Meerut District) के इंचौली थाना (Inchauli police station) क्षेत्र की है। क्षेत्रे में नंगली आजमाबाद गांव निवासी अंकेश एक प्राइवेट कंपनी का दूध सप्लाई करता है। अंकेश को चोट लगने के कारण उसने 19 वर्षीय छोटे भाई गौरव को दूध सप्लाई करने मेरठ (Meerut) भेज दिया। गांव सैनी के पास तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौके से फरार हो गया वाहन चालक

उधर, चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर इंचौली (Inchauli) पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गौरव की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मवाना स्थित एक स्कूल से 12वी कक्षा का छात्र था। वह चार भाईयों सबसे छोटा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!