उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में देररात बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। भीषण हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 6 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए है।

सड़क हादसा (Road Accident) रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे (prayagraj-lakhnow highway)पर देशराज इनारा गांव के पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक बुलेरो (Bolero) गाड़ी में लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। गाड़ी में बच्चे भी सवार थे। तभी देशराज इनारा गांव के पास आगे चल रहे ट्रक में बुलेरो (Bolero) गाड़ी टकरा गई। घटना से मौके पर हाहाकार मच गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी से लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सवार छह बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई।

ट्रक के पीछे फंस गया बुलेरो का अगला हिस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा ट्रक में पीछे बुरी तरह फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाला जा सका। लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया।

टायर में पंक्चर होने पर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (ssp anurag arya) कहा कि पंचर होने की वजह से ट्रक सड़क के एक ओर खड़ा था तभी बुलेरो ने पीछे से टक्कर मारी। पुलिस अधिकारियों ने ट्रक में फंसे कार के आधे हिस्से को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

7 से 15 साल है बच्चों की उम्र

अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे के तुरंत बाद पांच शवों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया, बाकी के शवों को ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के बाद निकाला गया। दुर्घटना में मृत बच्चों की उम्र 7 से 15 वर्ष के बीच है जबकि अन्य आठ लोगों की उम्र की 20 से 60 वर्ष के बीच है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने पीड़ितों के परिवार और उनके गांवों के प्रधान से बात की है और हर संभव मदद का आश्वसान दिया है. सभी शवों को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. एसयूवी और ट्रक दोनों के मालियों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है.”

सीएम ने दिए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ सड़क दुर्घटना पर दुख जताया। सीएम ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!