PM Report ने जहर खाकर युवक के मरने की पुलिस की Theory को किया खारिज
मीरगंज, बरेली/murder/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: धन्तिया ग्राम पंचायत के मजरा खुदागंज के युवक ओमकार की मौत दम घुटने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस तथ्य का खुलासा हुआ है। साथ ही इस घटना की पिछली रिपोर्ट में जताई गई हत्या की आशंका भी संभवतः सच्ची साबित होती दिख रही है।
ज्ञात रहे कि बीते शुक्रवार की रात में धन्तिया ग्राम पंचायत के मजरा खुदागंज निवासी युवक ओमकार पुत्र रामपाल गांव में ही रामलीला देखकर घर लौटने के कुछ देर बाद ही कहीं चले गए थे। अगले दिन शनिवार को दोपहर बाद गांव के ही खेमखरन के सरसों के खेत में ओमकार की लाश मिली थी। मृतक की गरदन पर गला घोंटकर मारे जाने जैसे गहरे खरोंचों के गहरे निशान थे। मृतक के चाचा और कई अन्य ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई भी थी लेकिन मौका मुआयना करने के बाद सीओ रामानंद राय और मीरगंज थाना प्रभारी दयाशंकर ने हत्या की आशंका को झुठलाते हुए नशे के लती ओमकार द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब थाना प्रभारी कह रहे हैं कि पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की तस्दीक हुई है। जाहिर है कि पहले उसे रात में ही किसी ने बुलवाया और कुछ अन्य साथियों की मदद से गला घोंटकर मार डाला। बहरहाल, अगर ओमकार की हत्या की गई थी तो हत्यारों का मकसद क्या था? इस सवाल का जवाब तो पुलिस द्वारा केस का पर्दाफाश कर अपराधियों की गरदनें दबोच लेने के बाद ही हो पाएगा।