नैनीताल, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: नैनीताल में हल्द्वानी रोड स्थित त्रिमूर्ति के पास बाइक चला रहे युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और बाइक समेत सड़क पर दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से गंभीर घायल युवक को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मनोरा निवासी हिमांशु गजपति सोमवार दोपहर घर से नैनीताल की ओर आ रहा था। त्रिमूर्ति के समीप चलती बाइक में उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि बाइक पैराफिट से टकराकर रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। वाहन चालकों और राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से बीडी पांडे हास्पिटल भिजवा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।