सत्य पथिक न्यूज वेबसाइट/मथुरा/SriKrishna Janmbhoomi-Idgah Controversy: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन की नियुक्ति की मांग संबंधी अखिल भारत हिन्दू महासभा की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

कोर्ट ने इस मामले में 13 जुलाई को सुनवाई के लिए शुक्रवार 22 जुलाई की डेट तय की थी। याचिकाकर्ता अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा के पैरोकार अधिवक्ता देवकीनन्दन शर्मा एवं दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (सप्तम) संजय चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। ‘हमने अदालत से वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त कर कोर्ट कमीशन के माध्यम से ईदगाह का सर्वे कराने की मांग पर एक बार फिर जोर दिया। हमारी मांग पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।” उन्होंने बताया , ”कोर्ट का फैसला आने के बाद ही हम अगली कार्यवाही तय करेंगे। यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो ठीक है, अन्यथा हम निश्चित रूप से उसके खिलाफ अपील करेंगे।”