सत्य पथिक, बॉलीवुड/मुंबई: Bollybood Star  वरुण धवन ने अफनी Long Time Girl Friend  नताशा दलाल से शादी कर ली है। 24 जनवरी की शाम अलीबाग के बीच रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में दोनों ने शुभ विवाह के 7 Pious Rounds सात पवित्र फेरे लिए। Fans फैन्स शादी की शुभ घड़ियों की तस्वीरें देखने के लिए लंबे अरसे से बेकरार थे।


आखिरकार इंतजार की घड़ियां भी खत्म हुईं। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मुस्कुराते हुए नवविवाहित युगल बेहद खूबसूरत लुक में दिख रहा है।वरुण धवन ने नताशा संग अपनी शादी की ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैंं। शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई celebs सेलेब्स पहुंचे हैं। इनमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और जोआ मोरानी कुछ खास चेहरे हैं।

कौन हैं नताशा, जिन्होंने चुराया वरुण का दिल

नताशा दलाल बिजनेसमैन राजेश दलाल और गौरी दलाल की बेटी हैं। मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल bombsy Scottish school से स्कूलिंग की है। छठी क्लास में क्लासमेट वरुण से दोस्ती हुई थी। नताशा मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT) न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। 2013 में वे भारत वापस आईं। यहां उन्होंने खुद का फैशन हाउस खोला- नताशा दलाल लेबल डिजाइन हाउस, जो ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!