वाशिंगटन, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: फ्रांस से राफेल Rafael और स्‍वदेशी Tejas की खरीद के बाद भारत की नजर नई पीढ़ी के दूसरे अत्‍याधुनिक विमानों की खरीद पर है। इसके संकेत अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से मिल रहे हैं। बोइंग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच जंगी विमान एफ-15ईएक्स (F-15EX fighter jets) के बारे में बातचीत हुई है। इतना ही नहीं इस सिलसिले में दोनों देशों की वायुसेना के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया है।

अमेरिका की सरकार ने भारतीय वायुसेना को इस नए बहुउद्देश्यीय जंगी विमान की बिक्री के लिए बोइंग को हरी झंडी दे दी है। बोइंग इंटरनेशन सेल्स ऐंड इंडस्ट्रीयल पार्टनशिप्स की उपाध्यक्ष मारिया एच लैने (Maria H Laine) ने बताया कि भारत को एफ-15ईएक्स विमान देने के हमारे लाइसेंस संबंधी अनुरोध को अमेरिका की सरकार ने स्वीकार कर लिया है। दोनों देशों की सरकारों के बीच चर्चा हुई है। दोनों देशों की वायुसेना ने एफ-15ईएक्स (F15EX combat aircraft) के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।

रिपोर्ट के मुताबिक एफ-15ईएक्स विमान (F15EX combat aircraft) एफ-15 (F15) विमानों की सीरीज का सबसे नया और आधुनिक वर्जन है। यह विमान बहुउद्देश्यीय होने के साथ ही हर मौसम में मार करने में सक्षम है। दिन हो या रात, हर समय उड़ान भरने और दुश्‍मन को निशाना बनाने की कम्‍बैट क्षमताओं से लैस है। अप्रैल 2019 में भारतीय वायुसेना ने करीब 18 अरब डॉलर की लागत से 114 विमानों के अधिग्रहण के लिए शुरुआती निविदा जारी की थी जिसे हाल के वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद बताया गया था। 

बोइंग ने यह भी जानकारी दी कि बेंगलुरू में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2021 में एफ-15ईएक्स विमान को प्रदर्शित किया जाएगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से आयोजित होने जा रहे इस एयर शो अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-1बी लांसर भी दर्शकों का रोमांच बढ़ाएगा। यही नहीं, 83 एलसीए तेजस मार्क 1ए विमानों का सौदा आगामी एयरो इंडिया शो में किया जाएगा। इन बहुआयामी 114 युद्धक विमानों को भारतीय वायुसेना के लिए 1.3 लाख करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 83 एलसीए तेजस मार्क 1ए की खरीद के लिए मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!