सत्य पथिक वेबपोर्टल/वाशिंगटन-नई दिल्ली/Cisco Layoffs: ट्विटर-फेसबुक और अमेजन के बाद नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी सिस्को में भी छंटनी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सिस्को के इस फैसले से पांच फीसदी यानी करीब 4,000 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार होंगे।

सिलिकॉन वैली बिजनेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिस्को के पास अभी करीब 83,000 वर्कफोर्स है। इनमें से कंपनी करीब 4,100 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। यह छंटनी पुनर्संतुलन अधिनियम के व्यवसायों का अधिकार के तहत की जा रही है।