23 से दो अन्य रूटों पर भी उड़ेंगी टैक्सियां, चार यात्री बैठेंगे

सत्य पथिक वेब पोर्टल, नई दिल्ली: देश में पहली बार एयर टैक्सी सेवाओं के रूप में छोटे विमान का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। एयर टैक्सी के दूसरे चरण में हरियाणा के हिसार से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए सोमवार से सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसका तीसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक के दो नए रूटों पर एयर टैक्सी सर्विसेज शुरू की जाएंगी।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते गुरुवार को उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ हवाई अड्डे से देश की पहली एयर टैक्सी सर्विसेज की शुरुआत की थी। एयर टैक्सी यानि छोटे जहाज में 4 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। इसे एयर रिजर्व बुक भी किया जा सकेगा। हालांकि, इसके लिए अलग किराया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!