तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट (Tirchi airport) पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता की दो अधूरी सोने (Gold chain) की चेन बैग में छिपाकर लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। टीम के सदस्य युवक से पूछताछ में लगे है।

लाखों रुपये है चेन की कीमत
त्रिची एयरपोर्ट (Tirchi airport) पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद युवक की गहनता से तलाशी ली गई। युवक के बैग से 798.500 ग्राम वजन वाली और 40.72 लाख रुपये कीमत की दो अधूरी सोने की चेन थी।
जानकारी के मुताबिक युवक सिंगापुर (Singapore) से त्रिची हवाई (Tirchi airport) अड्डे पर पर पहुंची फ्लाइट से आया था।संदिग्ध होने पट उसकी तलाशी ली गयी जिसमे युवक के पास से चेन बरामद हुए है। संभवतः यह 24 कैरेट की शुद्ध सोने ( pure gold chain) की चेन तस्करी करके लायी गई थी। युवक से पूछताछ की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें