रोजाना इंटरनेट की ज्यादा खपत वाले लोगों के लिए एयरटेल कई नए प्रीपेड़ प्लान लेकर आया है. दरअसल एयरटेल (Airtel) की लिस्ट में कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स शामिल हैं, जिसमें 1.5 GB डेटा दिया जाता है, और खास बात ये है कि इनकी कीमत 300 रुपये से भी कम है. तो आइए जानते हैं एयरटेल (Airtel) के 300 रुपये से भी कम के बेस्ट 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान के बारे में…

Airtel का 249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में ग्राहको को हर दिन 1.5 GB डेटा दिया जाता है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए रखी है. कॉलिंग बेनिफिट की बात करें तो इसमें यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. इसमें हर दिन 100 मैसेज और फ्री हेलोट्यून का बेनिफिट भी मिलता है.
अडिशनल ऑफर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और Airtel एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
Airtel का 279 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में भी ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है. प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में भी यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. साथ ही इसमें भी हर दिन 100 मैसेज का फायदा पाया जा सकता है.
अडिशिनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें फ्री हेलोट्यून मिलेगी, और इसमें यूज़र्स को फासटैग पर 150 रुपये का कैशबैक, शॉ एकेडमी में एक साल के लिए फ्री कोर्स और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. खास बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की ओर से चार लाख रुपये का जीवनबीमा मिल रहा है.
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें