हमने हाल ही में आपको Vodafone Idea, Airtel, Jio और BSNL के बेस्ट मोबाइल डेटा प्लान बताए थे, जिनमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यदि आप अधिक डेली डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो अच्छी बात यह है कि हमने आपका काम आसान कर दिया है। आज यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Airtel, Vodafone Idea
Airtel, Vodafone Idea

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक कि वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।

Surya Grahan 2020 : 14 दिसंबर को पड़ने वाला है साल का अंतिम सूर्यग्रहण, सभी राशियों पर होगा प्रभावी, जाने सूतक काल

Airtel 2GB daily data prepaid recharge plans

एयरटेल के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं। इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है। 

Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!