मिशनरी सेक्स पोज़िशन (Missionary sex position) से सभी अच्छे से वाकिफ होंगे। आप इसे शारीरिक संबंध बनाते समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी करते होंगे। सेक्स के ज्यादातर समय लोग इस सेक्स पोज़िशन को ही अपनाते हैं।

एक सर्वे में ये बात आई सामने
एक सर्वे के अनुसार जो महिलावादी (feminists) होती हैं और पु्रूषों को कंट्रोल में रखना पसंद करती हैं, वे इस पोज़िशन को ज़्यादा पसंद करती है। इस पोज़िशन में पुरूष महिला के ऊपर होता है और दोनों एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं। और दोनों पार्टनर के शरीर पूरी तरह स्पर्श होते है। जिससे सेक्स के समय ज़्यादा आनंद की अनुभूति होती है।

Sex करने से भी हो सकती हैं बीमारियां! ये बरतें सावधानियां
मिशनरी सेक्स पोजीशन (Missionary sex position) के कुछ पक्ष विपक्ष भी है
पक्ष- सेक्स जीवन की शुरूआत करने वालों के लिए यह बहुत ही आसान पोज़िशन है। इसको करने के लिए बहुत कुछ जानने या समझने की ज़रूरत नहीं है, यह नैचरली हो जाता है। इस पोज़िशन में पार्टनर एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह से संबंध स्थापित कर पाते हैं। क्योंकि इसमें दोनों ज़्यादा शारीरिक रूप से एक-दूसरे के नजदीक आ पाते हैं और अलग-अलग तरह के सेक्स पोज़िशन को ट्राइ कर सकते हैं।

विपक्ष- यह पोज़िशन सबसे ज़्यादा मशहूर होने के बावजूद इसमें कुछ असुविधाएं भी हैं-
• अगर पुरुष का वजन बहुत ज़्यादा है तो सेक्स का आनंद उठाना मुश्किल हो जाता है।
• इस पोज़िशन को ज़्यादातर लोग बार-बार करते हैं, दूसरा पोज़िशन अपनाना ही नहीं चाहते हैं।
• प्रेगनेंसी के समय इस पोज़िशन को न करना ही अच्छा होता है। महिलाएं इस अवस्था में बहुत कम हिल-डुल पाती हैं, जिसके कारण उनका डिग्री ऑफ कंट्रोल कम हो जाता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें