सत्य पथिक, लखनऊ: पुलिस महानिदेशक DGP एचसी अवस्थी ने गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टेशनों, एयरपोर्ट, बाजारों, सिनेमाहाल, मॉल व मल्टीप्लेक्स जैसे स्थानों समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ही ड्यूटी पर लगाया जाए। उन्होंने अवैध शस्त्रों, कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर निगाह रखने के लिए स्थाई चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कराने को कहा है। साथ ही प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर एवं ड्रोन आदि की उड़ानों और सतर्क साइबर कैफे आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की प्रभावी चेकिंग कराने, नए किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई करने, केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करने तथा डिजिटल वालंटियर, सी-प्लान एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों का सहयोग लेने का सुझाव भी दिया है।