फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) (IFFCO) प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव होने से दो अधिकारियों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है। यूनिट को बंद कर दिया गया है।

यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात फूलपुर IFFCO के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसने लगी। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।

पूरी यूनिट में फैला रिसाव

अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में फैलने से वहां मौजूद 15 कर्मचारी बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बीमार कई कर्मचारियों को IFFCO में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के मुताबिक गैस रिसने से 2 लोगों की मौत हुई है। प्लांट बंद कर दिया गया है। वहीं, गैस रिसाव भी बंद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!