

सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली-मीरगंज/Flag hoasting: भारत की आज़ादी के 75 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण होने पर BDM पब्लिक स्कूल मीरगंज में अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरेली के पूर्व प्रधानाचार्य-वरिष्ठ शिक्षाविद्, आदरणीय बृजमोहन शर्मा ने विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आज़ादी का महत्व भी समझाया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई प्रजातियों के पौधे भी रोपे गए। कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, स्कूल के संरक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, डायरेक्टर अचल मिश्रा, प्रिंसिपल नमिता दीक्षित और पूरा स्टाफ, छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।


