सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/5G Services: देश में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में पिछले तीन दिन में 16 राउंड में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकी हैं।अब चौथे दिन शुक्रवार को भी नीलामी जारी रहेगी।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन बुधवार तक हुए नौ राउंड में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां लगीं थीं। दूरसंचार मंत्री ने कहा कि उद्योग जगत 5जी सेवाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।