बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: उपजा प्रेस क्लब में आयोजित आयुष्मान कार्ड कैंप में बड़ी संख्या में पत्रकारों-छायाकारों एवं उनके परिजनों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किए गए। प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना ने बताया कि क्लब के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार फरवरी में पय्रकाए-छायाकारों के आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब सभी पत्रकारों छायाकारों और उनके परिवार जनों के हितों को क्रियान्वित करने हेतु वचनबद्ध है।

प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि वर्ष 2011 में अखिल भारतीय स्तर पर घर-घर कराए आर्थिक सर्वेक्षण में गरीब चिह्नित पत्रकार-छायाकार और उनके आश्रित परिवारजनों के आयुष्मान कार्ड आवेदन जमा कराए गए। द्वारा इस कैंप में आवेदन हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ! उन्होंने आयुष्मान कार्ड कैंप टीम एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया एवं वार्षिक कैलेंडर के तहत आगे भी इस तरह के कई अन्य कार्यक्रम कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पवन सक्सेना, उपाध्यक्ष कृष्ण राज यादव, मनीष अग्रवाल, डॉ. राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, सचिव आशीष कुमार जौहरी, विपिन शर्मा, नीरज आनंद, विजय सिंह, सुबोध मिश्रा, रणदीप सिंह, राजेश सक्सेना, उपसचिव शुभम रॉय, विकास साहनी, संगठन मंत्री अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, कानूनी सलाहकार केएम खान एवं अन्य अनेक पत्रकारों व छायाकारों सहित उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!