बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा प्रेस क्लब, बरेली) निकट नावल्टी चौराहा पर 18 फरवरी 2021 गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे से पत्रकारों के आयु्ष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। क्लब के सचिव आशीष जौहरी ने सभी पत्रकारों से आयु्ष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटो कॉपी लेकर समय से पहुंचने का आग्रह किया है।