सत्य पथिक, बरेली (उत्तर प्रदेश) : अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण करवाने के वास्ते बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ ही मुस्लिम समाज के तमाम लोग भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके के गाँव धर्मपुरा निवासी बाबू शेख ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का विश्व में सबसे बड़ा और भव्य मन्दिर बनवाने के लिए ₹5100 ट्रस्ट को दान देकर अच्छी नज़ीर पेश की है। शनिवार को बाबू शेख ने यह राशि राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि एकत्र करने धर्मपुरा पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा को सौंपी। इससे पूर्व शुक्रवार को शीशगढ़ के ईंट भट्टा संचालक नबाव अहमद ने भी राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत 11 हजार रुपये का दान देकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने की बेहतरीन नज़ीर कायम की थी।
