14 जोड़ी ट्रेनों के फेरे घटाए, रेल प्रशासन की सफाई-घने कोहरे की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर लिया फैसला

नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज.नेटवर्क: Trains Cancelled: कोहरे की वजह से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। जनवरी तक रद्द की गई ट्रेनें फरवरी में भी पटरी पर नहीं उतरेंगी। रेलवे ने 11 जोड़ी ट्रेनों को फरवरी में रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। रेल प्रशासन के इस फैसले से बिहार, राजस्थान, पंजाब, असम और.पश्चिम बंगाल के यात्रा की योजना बना रहे या फिर पहले से सीट आरक्षित कराने वाले लाखों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षित रेल परिचालन के लिए ट्रेनें रद करने का फैसला किया गया है।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर इन दिनों नियमित ट्रेनों के बजाय सिर्फ विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। सिर्फ कंफर्म आरक्षित टिकट लेकर ही कोई व्यक्ति इन विशेष ट्रेनों में सफर कर सकता है। ट्रेनों की संख्या कम होने से यात्री पहले से परेशान थे। अब उनकी दिक्कत और बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ती है जिससे वह अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंचती हैं। कई ट्रेनें दो से तीन घंटे से भी ज्यादा देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं। मौसम को ध्यान में रखकर ट्रेनें रद करने या फिर उनके फेरे कम करने का फैसला किया गया है।

फरवरी में कोहरे की वजह से रद्द हुई ट्रेनें

-अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, अमृतसर-कोलकाता विशेष, फरक्का एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस, आनंद विहार-दानापुर विशेष,

इन ट्रेनों के फेरे घटाए

-कैफियत एक्सप्रेस दिल्ली से बुधवार व शनिवार को तथा आजमगढ़ से बृहस्पतिवार व रविवार को नहीं चलेगी।

-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को नहीं चलेगी।

-महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी। नई दिल्ली से सोमवार, मंगलवार व शनिवार को तथा गया से सोमवार, शुक्रवार व रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।

-विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार व शुक्रवार को तथा भागलपुर से मंगलवार व बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी।

-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से बृहस्पतिवार को और राजेंद्र नगर से बुधवार को नहीं चलेगी।

-स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से शुक्रवार को और जयनगर से बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी।

-सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से शुक्रवार को और रक्सौल से बृहस्पतिवार को रवाना नहीं होगी।

-वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से बुधवार को और सहरसा से मंगलवार को नहीं चलेगी।

-सप्त क्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से बृहस्पतिवार को और मुजफ्फरपुर से बुधवार को नहीं चलेगी।

-रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस आनंद विहार से शुक्रवार को और रक्सौल से बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी।

-वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से बुधवार को और सहरसा से मंगलवार को नहीं चलेगी।

-श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से मंगलवार को और राजगीर से सोमवार को नहीं चलेगी।

-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार व बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से बुधवार व रविवार को नहीं चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!