सुरक्षा और कोरोना का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति देने से किया इन्कार
नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पाकिस्तान में सुरक्षा और कोरोना संकट के मौजूूूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाने के इच्छुक 600 सिख श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बताया- मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( SGPC) को पत्र में कहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अभी भी प्रतिकूल बनी हुई है। भारतीय नागरिकों को वहां खतरा है। साथ ही कोरोना भी वहां कहर मचाए हुए है। इसलिए फिलहाल श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने कहा कि 600 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को साका श्री ननकाना साहिब की 100 वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंचाई है। उल्लेखनीय है कि महामारी के कारण मार्च 2020 से ही भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रियों का आवागमन और व्यापार सेवा को रोक दिया गया है।