इस बार दीपावली पर उत्तरप्रदेश में पटाखों की बिक्री पर रोक लग सकती है। देश के कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय तथा यूपी समेत 4 राज्यों की सरकारों को नोटिस जारी कर आगामी 07 से 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने को कहा हैै। इसके साथ ही NGT ने वरिष्ठ अधिवक्ता राज पंजवानी और शिवानी घोष को इस मामले में सरकारों और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मदद के लिए न्याय मित्र के तौर पर नियुक्त किया है।

एनजीटी ने कहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एके गोयल ने इस संबंध में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही यूपी, दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान सरकार से जवाब तलब किया है।
Rajasthan में लगा प्रतिबंध : एनजीटी के फरमान के कुछ ही समय बाद राजस्थान सरकार ने राज्य में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने आगामी 31 दिसंबर तक राज्य में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया है।
इन शहरों में Air quality Index लगातार हो रहा खराब
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खराब होता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने के खतरे की संभावना के आधार पर एक संस्था ने एनजीटी के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में प्रदूषण से मृत्यु दर बढ़ने की कुछ शोध रिपोर्टों के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के उन बयानों को भी शामिल किया गया है, जिसमें त्यौहारों के समय में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलें बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई थी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें