सत्य पथिक, नैनीताल: तीन अक्तूबर 2020 को गुम हुई पालतू बिल्ली ‘लियो’ की तलाश में बेंगलुरू से कपूर परिवार नैनीताल के सूर्या गांव आ पहुंचा है। गांव के लोग उनके साथ मिलकर उनकी पालतू बिल्ली ‘लियो’ को खोजने के लिए जंगल की खाक छान रहे हैं।

दरअसल, बीती 1 और 2 अक्तूबर को बेंगलुरू निवासी हर्ष कपूर पत्नी भव्या पांडे कपूर के साथ अपनी दो पालतू बिल्लियों ‘लियो’ और ‘कोको’ को लेकर पर्यटन के इरादे से नैनीताल के सूर्या गांव स्थित बलौट रिजॉर्ट पहुंचे थे। इस दौरान बीती 3 अक्तूबर को उनकी एक पालतू बिल्ली ‘लियो’ रिजॉर्ट के पास के घने जंगल में एकाएक गुम हो गई थी।


बिल्ली को खोजने के लिए कपूर परिवार ने रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी मदद ली। बिल्ली से कपूर परिवार को इस कदर प्यार है कि उन्होंने अपनी फ्लाइट मिस कर चार दिन तक जंगल की खाक छानी थी। बिल्ली को ढूंढकर लाने वाले को बड़ा इनाम देने की भी घोषणा की थी, लेकिन बिल्ली नहीं मिली। मायूस होकर हर्ष कपूर परिवार के साथ बेंगलुरू लौट गए थे। रिजॉर्ट मालिक एवं वाइल्ड टस्कर सोसाइटी चलाने वाले विकास किरौला ने बताया कि चार दिन पहले किसी ग्रामीण ने कपूर दंपति को फोन किया कि उनकी बिल्ली उसके घर के आसपास दिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!